अमरीका में हुए 2 करोड़ 20 लाख लोग बेरोज़गार
Sajjad Ali Nayane
18 April 2020
कोरोना वायरस के बढ़ते ख़तरे के साथ ही अमरीका में बेरोज़गारी अपने रेकार्ड स्तर पर पहुंच गई है।
अमरीकी राष्ट्रपति ट्रम्प की ओर से चार सप्ताह पहले एमरजेंसी की घोषणा के बाद से अबतक अमरीका में 2 करोड़ 20 लाख से अधिक लोग बेरोज़गार होकर सरकार से बेरोज़गारी भत्ते के लिए आवेदन कर चुके हैं।
वाशिग्टन पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार बढ़ती हुई बेरोज़गारी के कारण अमरीकी अर्थव्यवस्था को भारी नुक़सान पहुंचा है। सरकारी सहायता के लिए हज़ारों की संख्या में लोग फूड बैंकों के बाहर लाइनें लगाए हुए खड़े हैं। अमरीकी श्रम मंत्रालय ने गुरूवार को बताया है कि पिछले सप्ताह 52 लाख अमरीकी, बेरोज़गारी के कारण इंशोरेंस कंपनियों से संपर्क किया है। एक अनुमान के हिसाब से अमरीका में सन 2010 से फरवरी 2020 तक लगभग दो करोड़ बीस लाख लोगों को रोज़गार मिला था किंतु कोरोना की वजह से कुछ हफ़्तों में ही यह रोज़गार ख़त्म हो गया।
विशेषज्ञों का कहना है कि लाक डाउन के प्रभाव से अमरीका को निकलने में लंबा समय लगेगा जिसके कारण इस वर्ष के अंत तक लाखों अमरीकी अपनी नौकरियों से हाथ धो सकते हैं। उधर बहुत सी अमरीकी कंपनियां, कोरोना संकट के कारण लगातार अपने कर्मचारियों को नौकरियों से निकाल रही हैं। इससे आने वाले समय में अधिक लोग बेरोज़गार होंगे जिन्हें सरकारी सहायता पर निर्भर रहना होगा।