बढ़ रहा है तनाव! अब ईरान के रक्षा मंत्री ने अमरीका को ललकारा!
Sajjad Ali Nayane
18 April 2020
फार्स की खाड़ी में अमरीका और ईरान के बीच तनाव बढ़ रहा है।
अमरीका ने हालिया दिनों में यह आरोप लगाया कि ईरानी स्पीड बोट्स ने उसके युद्धपोतों को घेर लिया था और खतरनाक हद तक निकट गयी थीं जिसके बाद अमरीकी विदेशमंत्री पोम्पियो ने कहा है कि अमरीका ईरान के इस क़दम की जांच कर रहा है और उसके बाद उचित जवाब पर विचार किया जाएगा।
इसी मध्य जब ईरान के रक्षा मंत्री ब्रिगेडियर जनरल अमीर हातेमी ने शुक्रवार की सुबह ईरान में सेना दिवस की परेड के अवसर पर प्रेस कांफ्रेंस में एक सवाल का जवाब देते हुए कहा कि फार्स की खाड़ी में अमरीकियों की गैर क़ानूनी उपस्थिति असुरक्षा व अशांति का कारण है।ईरान के रक्षा मंत्री ने कहा कि अमरीकी दुनिया के दूसरे कोने से हमारी सीमा पर आकर निराधार दावे करते हैं।उन्होंने कहा कि यह एक अटल सच्चाई है कि हमारे इस पूरे इलाक़े में अशांति की मुख्य वजह अमरीका की उपस्थिति है। ईरान के रक्षा मंत्री ने कहा कि हमारे देश की जनता सूझबूझ वाली है और उसे पता है कि सच्चाई किस तरफ है।उन्होंने कहा कि हम अपने घर में हैं और अमरीकी दुनिया के दूसरे कोने से यहां आए हैं और हमारे इलाक़े के देशों और लोगों को धमकियां देते हैं और उन पर तरह तरह की पांबदियां लगाते हैं।
याद रहे अमरीका की नौसेना ने दावा किया है कि बुधवार को ईरान की 11 स्पीड बोट्स ने फार्स की खाड़ी के उत्तरी भाग में अमरीका के 6 युद्धपोतों को कई बार " परेशान " किया और खतरनाक हद तक उनसे निकट हो गयीं।अमरकियों ने दावा किया है कि उन्होंने कई बार ईरानी बोट्स को चेतावनी भी दी लेकिन ईरानी बोट्स ने एक घंटे तक उनकी बात नहीं सुनी और एक घंटे बाद उनकी चेतावनी का जवाब दिया।
Sajjad Ali Nayane
18 April 2020
फार्स की खाड़ी में अमरीका और ईरान के बीच तनाव बढ़ रहा है।
अमरीका ने हालिया दिनों में यह आरोप लगाया कि ईरानी स्पीड बोट्स ने उसके युद्धपोतों को घेर लिया था और खतरनाक हद तक निकट गयी थीं जिसके बाद अमरीकी विदेशमंत्री पोम्पियो ने कहा है कि अमरीका ईरान के इस क़दम की जांच कर रहा है और उसके बाद उचित जवाब पर विचार किया जाएगा।
इसी मध्य जब ईरान के रक्षा मंत्री ब्रिगेडियर जनरल अमीर हातेमी ने शुक्रवार की सुबह ईरान में सेना दिवस की परेड के अवसर पर प्रेस कांफ्रेंस में एक सवाल का जवाब देते हुए कहा कि फार्स की खाड़ी में अमरीकियों की गैर क़ानूनी उपस्थिति असुरक्षा व अशांति का कारण है।ईरान के रक्षा मंत्री ने कहा कि अमरीकी दुनिया के दूसरे कोने से हमारी सीमा पर आकर निराधार दावे करते हैं।उन्होंने कहा कि यह एक अटल सच्चाई है कि हमारे इस पूरे इलाक़े में अशांति की मुख्य वजह अमरीका की उपस्थिति है। ईरान के रक्षा मंत्री ने कहा कि हमारे देश की जनता सूझबूझ वाली है और उसे पता है कि सच्चाई किस तरफ है।उन्होंने कहा कि हम अपने घर में हैं और अमरीकी दुनिया के दूसरे कोने से यहां आए हैं और हमारे इलाक़े के देशों और लोगों को धमकियां देते हैं और उन पर तरह तरह की पांबदियां लगाते हैं।
याद रहे अमरीका की नौसेना ने दावा किया है कि बुधवार को ईरान की 11 स्पीड बोट्स ने फार्स की खाड़ी के उत्तरी भाग में अमरीका के 6 युद्धपोतों को कई बार " परेशान " किया और खतरनाक हद तक उनसे निकट हो गयीं।अमरकियों ने दावा किया है कि उन्होंने कई बार ईरानी बोट्स को चेतावनी भी दी लेकिन ईरानी बोट्स ने एक घंटे तक उनकी बात नहीं सुनी और एक घंटे बाद उनकी चेतावनी का जवाब दिया।