7 हज़ार मील दूर इस इलाक़े में क्या कर रहे हैं अमरीकीः ज़रीफ़
Sajjad Ali Nayane
18 April 2020
ईरान के विदेश मंत्री जवाद ज़रीफ़ ने पश्चिमी एशिया के इलाक़े में अमरीकी सैनिकों की तैनाती पर सवाल उठाते हुए कहा कि मुझे नहीं मालूम कि अपनी सीमा से 7 हज़ार मील दूर पश्चिमी एशिया में अमरीकी क्या कर रहे हैं।
फ़ार्स खाड़ी के नाम में फेरबदल की अमरीकी कोशिश के जवाब में विदेश मंत्री ज़रीफ़ ने कहा कि अमरीका के वजूद से 2 हज़ार साल पहले से फ़ार्स खाड़ी का नाम मौजूद है।
जवाद ज़रीफ़ ने ट्वीट किया कि ईरानी युद्धक नौकाओं का यह स्वाभाविक और क़ानूनी अधिकार है कि फ़ार्स खाड़ी के इलाक़े में गश्त करें जबकि इस गश्त को अमरीकी नौसेना उत्तेजक कार्यवाही ज़ाहिर करने की कोशिश कर रही है।
जवाद ज़रीफ़ ने व्यंग किया कि हमारे जल क्षेत्रों में आकर अमरीकी नौसेना रास्ता भटक जाती है क्योंकि उसे इस जलक्षेत्र का नाम नहीं मालूम है।
Sajjad Ali Nayane
18 April 2020
ईरान के विदेश मंत्री जवाद ज़रीफ़ ने पश्चिमी एशिया के इलाक़े में अमरीकी सैनिकों की तैनाती पर सवाल उठाते हुए कहा कि मुझे नहीं मालूम कि अपनी सीमा से 7 हज़ार मील दूर पश्चिमी एशिया में अमरीकी क्या कर रहे हैं।
फ़ार्स खाड़ी के नाम में फेरबदल की अमरीकी कोशिश के जवाब में विदेश मंत्री ज़रीफ़ ने कहा कि अमरीका के वजूद से 2 हज़ार साल पहले से फ़ार्स खाड़ी का नाम मौजूद है।
जवाद ज़रीफ़ ने ट्वीट किया कि ईरानी युद्धक नौकाओं का यह स्वाभाविक और क़ानूनी अधिकार है कि फ़ार्स खाड़ी के इलाक़े में गश्त करें जबकि इस गश्त को अमरीकी नौसेना उत्तेजक कार्यवाही ज़ाहिर करने की कोशिश कर रही है।
जवाद ज़रीफ़ ने व्यंग किया कि हमारे जल क्षेत्रों में आकर अमरीकी नौसेना रास्ता भटक जाती है क्योंकि उसे इस जलक्षेत्र का नाम नहीं मालूम है।