कैसा होगा बिना तेल का सऊदी अरब?
Sajjad Ali Nayane
27 April 2020
तेल के दाम जब 20 डॉलर से भी नीचे गिरे तो सऊदी क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान को यह ख़याल ज़रूर आया होगा कि तेल के बग़ैर सऊदी अरब की दुनिया कैसी होगी। दुनिया को जब तेल की आवश्यकता नहीं होगी, सिर्फ़ यह ख़याल ही सऊदी युवराज के पैरों के नीचे से ज़मीन खिसकाने के लिए काफ़ी है, जो तख़्त पर बैठने की कुछ ज़्यादा ही जल्दबाज़ी में हैं।
2015 में जब उनके पिता किंग सलमान ने गद्दी संभाली थी तो सऊदी अरब के पास 732 अरब डॉलर का विदेशी मुद्रा भंडार था। पिछले साल दिसम्बर तक 233 अरब डॉलर की कमी के साथ तेल से माला-माल इस देश के पास कुल विदेशी मुद्रा भंडार 499 अरब डॉलर बचा था।
Sajjad Ali Nayane
27 April 2020
तेल के दाम जब 20 डॉलर से भी नीचे गिरे तो सऊदी क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान को यह ख़याल ज़रूर आया होगा कि तेल के बग़ैर सऊदी अरब की दुनिया कैसी होगी। दुनिया को जब तेल की आवश्यकता नहीं होगी, सिर्फ़ यह ख़याल ही सऊदी युवराज के पैरों के नीचे से ज़मीन खिसकाने के लिए काफ़ी है, जो तख़्त पर बैठने की कुछ ज़्यादा ही जल्दबाज़ी में हैं।
2015 में जब उनके पिता किंग सलमान ने गद्दी संभाली थी तो सऊदी अरब के पास 732 अरब डॉलर का विदेशी मुद्रा भंडार था। पिछले साल दिसम्बर तक 233 अरब डॉलर की कमी के साथ तेल से माला-माल इस देश के पास कुल विदेशी मुद्रा भंडार 499 अरब डॉलर बचा था।