गरीबों व असहायों की सेवा ही मेरे जीवन का आधार है : रियाज अहमद 'मोनू
कांग्रेसियों ने गरीब परिवारों को खाद्य सामग्री व आर्थिक मदद की
एस.पी.तिवारी/कुलदीप सिंह
लखीमपुर-खीरी,19 April 2020
आज दिनांक 19 अप्रैल को प्रियंका गांधी के निर्देश पर बुजुर्ग रिक्शा चालक रामसेवक के घर पहुंचे यूथ कांग्रेस जिला अध्यक्ष रियाज अहमद मोनू व उनकी टीम खाद्य सामग्री व आर्थिक मदद दी गई ।
खीरी टाउन मोहल्ला सैयदवाड़ा मोहल्ला कटरा डीहपुर व मोहल्ला मुगली टोला ग्राम रा मापुर के आस-पास के गांव में राहत सामग्री वितरण की गई जिसमें आटा चावल तेल आलू व अन्य जरूरत के सामग्री अति गरीबों में बांटी गई यूथ कांग्रेस के जिला अध्यक्ष रियाज अहमद मोनू ने अपनी टीम व अन्य साथियों के साथ सामग्री को जरूरतमंदों के घर तक पहुंचाया। जिला अध्यक्ष रियाज अहमद मोनू ने कहा कि हम निरंतर गरीब व असहाय लोगों की मदद कर रहे हैं, यह लगातार करते रहेंगे।
और यह वितरण की सामग्री हमारी टीम द्वारा सभी लोगों ने मिलकर एकत्रित की है और आगे भी इसी तरीके से एकत्रित करके मदद करते रहेंगे। कोई भी परिवार भूखा ना सोने पाए बस यही संकल्प लेकर आगे बढ़ते रहेंगे। साथ में मौजूद रहे नासिर खान व दानिश खान जिला सचिव देवांशु दीक्षित ड्रक्स शारोन गिलबर्ट फराज खान फैजी हुसैन जुनेद खान जुबेर खान आमिर हयात जी मौजूद रहे।
कांग्रेसियों ने गरीब परिवारों को खाद्य सामग्री व आर्थिक मदद की
एस.पी.तिवारी/कुलदीप सिंह
लखीमपुर-खीरी,19 April 2020
आज दिनांक 19 अप्रैल को प्रियंका गांधी के निर्देश पर बुजुर्ग रिक्शा चालक रामसेवक के घर पहुंचे यूथ कांग्रेस जिला अध्यक्ष रियाज अहमद मोनू व उनकी टीम खाद्य सामग्री व आर्थिक मदद दी गई ।
खीरी टाउन मोहल्ला सैयदवाड़ा मोहल्ला कटरा डीहपुर व मोहल्ला मुगली टोला ग्राम रा मापुर के आस-पास के गांव में राहत सामग्री वितरण की गई जिसमें आटा चावल तेल आलू व अन्य जरूरत के सामग्री अति गरीबों में बांटी गई यूथ कांग्रेस के जिला अध्यक्ष रियाज अहमद मोनू ने अपनी टीम व अन्य साथियों के साथ सामग्री को जरूरतमंदों के घर तक पहुंचाया। जिला अध्यक्ष रियाज अहमद मोनू ने कहा कि हम निरंतर गरीब व असहाय लोगों की मदद कर रहे हैं, यह लगातार करते रहेंगे।
और यह वितरण की सामग्री हमारी टीम द्वारा सभी लोगों ने मिलकर एकत्रित की है और आगे भी इसी तरीके से एकत्रित करके मदद करते रहेंगे। कोई भी परिवार भूखा ना सोने पाए बस यही संकल्प लेकर आगे बढ़ते रहेंगे। साथ में मौजूद रहे नासिर खान व दानिश खान जिला सचिव देवांशु दीक्षित ड्रक्स शारोन गिलबर्ट फराज खान फैजी हुसैन जुनेद खान जुबेर खान आमिर हयात जी मौजूद रहे।