अवैध शराब माफिया की धड़-पकड़ जारी :आबकारी निरीक्षक गिरीश कुमार
गौरव गुप्ता/चमन सिंह राणा
सिंगाही/निघासन-खीरी,26 April 2020
।लॉक डाउन में शराब की दुकानें बंद होने का लाभ अवैध शराब माफिया जमकर उठा रहे हैं।जो अवैध रूप से शराब बेचकर मोटा मुनाफा कमा रहे हैं। मुखबिर की सूचना पर आबकारी निरीक्षण गिरीश कुमार अपनी टीम के साथ निघासन क्षेत्र के सुरजीपुरवा घाघी नाले के पास पहुंचे।टीम को आते देख शराब माफिया मौके से फरार हो गये।मौके पर मौजूद 60 लीटर कच्ची शराब को जब्त किया गया,हजारों लीटर लहन नष्ट किया गया व मौके से शराब बनाने के उपकरणो को भी जब्त किया गया।
आबकारी निरीक्षक गिरीश कुमार ने बताया कि अवैध और कच्ची शराब की अवैध बिक्री की रोकथाम के लिए लगातार दबिश दी जा रही है। जल्द ही शराब माफियाओं को दबोच कर कार्रवाई की जाएगी।इस मौके कांस्टेबल अनिल मिश्रा,प्रमोद शुक्ला,शाहनाज अली व समस्त आबकारी स्टाप मौजूद रहा ।
गौरव गुप्ता/चमन सिंह राणा
सिंगाही/निघासन-खीरी,26 April 2020
।लॉक डाउन में शराब की दुकानें बंद होने का लाभ अवैध शराब माफिया जमकर उठा रहे हैं।जो अवैध रूप से शराब बेचकर मोटा मुनाफा कमा रहे हैं। मुखबिर की सूचना पर आबकारी निरीक्षण गिरीश कुमार अपनी टीम के साथ निघासन क्षेत्र के सुरजीपुरवा घाघी नाले के पास पहुंचे।टीम को आते देख शराब माफिया मौके से फरार हो गये।मौके पर मौजूद 60 लीटर कच्ची शराब को जब्त किया गया,हजारों लीटर लहन नष्ट किया गया व मौके से शराब बनाने के उपकरणो को भी जब्त किया गया।
आबकारी निरीक्षक गिरीश कुमार ने बताया कि अवैध और कच्ची शराब की अवैध बिक्री की रोकथाम के लिए लगातार दबिश दी जा रही है। जल्द ही शराब माफियाओं को दबोच कर कार्रवाई की जाएगी।इस मौके कांस्टेबल अनिल मिश्रा,प्रमोद शुक्ला,शाहनाज अली व समस्त आबकारी स्टाप मौजूद रहा ।