राशन कार्ड से वंचित परिवारो को मिलेगी राशन किट
प्रशान्त पाण्डेय/चमन सिंह राणा
निद्यासन-खीरी,22 April 2020
कोविड-19 के तहत सभी ग्राम पंचायतो में राशन कार्डो से वंचित परिवारो को तहसील प्रशासन बांटेगा राशन किट जिसमें एक परिवार के लिये एक हफ्ते का होगा राशन।चिन्हित परिवारो को ही मिलेगी राशन किट।उपजिलाधिकारी ओम प्रकाश गुप्ता व तहसीलदार धर्मेन्द्र पान्डेय ने बताया कि तहसील क्षेत्र के सभी राजस्व गांवो में राशन कार्ड से वंचित गरीब असहाय परिवारो को तहसील प्रशासन राशन किट पहुंचायेगा।इस राशन किट में पांच किलो चावल,पांच किलो आटा, एक किलो सरसो का तेल,एक किलो
दाल,हल्दी,मिर्च,धानिया, नमक आदि होगी।एक परिवार के लिये उसमें एक हफ्ते का राशन उपलब्ध कराया जा रहा है जिसके लिये सभी लेखपालो को चिन्हित परिवारो के सापेक्ष वितरण करने के लिये दिशा निर्देश दिये गये है।जिसके लिये नायब तहसीलदार अरुण सोनकर को नोडल अधिकारी बनाया गया है।तहसील प्रशासन को अभी तक एक हजार राशन किटे उपलब्ध करायी गयी है।वही आइसोलेशन वार्डो से गये लोगो को भी इसका लाभ मिलेगा ताकि कोई भी परिवार भूखा न रहे।
प्रशान्त पाण्डेय/चमन सिंह राणा
निद्यासन-खीरी,22 April 2020
कोविड-19 के तहत सभी ग्राम पंचायतो में राशन कार्डो से वंचित परिवारो को तहसील प्रशासन बांटेगा राशन किट जिसमें एक परिवार के लिये एक हफ्ते का होगा राशन।चिन्हित परिवारो को ही मिलेगी राशन किट।उपजिलाधिकारी ओम प्रकाश गुप्ता व तहसीलदार धर्मेन्द्र पान्डेय ने बताया कि तहसील क्षेत्र के सभी राजस्व गांवो में राशन कार्ड से वंचित गरीब असहाय परिवारो को तहसील प्रशासन राशन किट पहुंचायेगा।इस राशन किट में पांच किलो चावल,पांच किलो आटा, एक किलो सरसो का तेल,एक किलो
दाल,हल्दी,मिर्च,धानिया, नमक आदि होगी।एक परिवार के लिये उसमें एक हफ्ते का राशन उपलब्ध कराया जा रहा है जिसके लिये सभी लेखपालो को चिन्हित परिवारो के सापेक्ष वितरण करने के लिये दिशा निर्देश दिये गये है।जिसके लिये नायब तहसीलदार अरुण सोनकर को नोडल अधिकारी बनाया गया है।तहसील प्रशासन को अभी तक एक हजार राशन किटे उपलब्ध करायी गयी है।वही आइसोलेशन वार्डो से गये लोगो को भी इसका लाभ मिलेगा ताकि कोई भी परिवार भूखा न रहे।