बाघ ने बनाया वृद्ध व्यक्ति को अपना शिकार
माधव कुमार/चमन सिंह राणा
विकासखंड रमिया बेहड़ खीरी, 19 April 2020
कल दिन शनिवार को ग्राम पंचायत मंझरा पूरब के ग्राम दुमेडा के निवासी बहोरी लाल पुत्र पुत्तू जिसकी उम्र 65 वर्ष थी दोपहर को खाना खाने के बाद मजरा पूरब स्टेशन के पास कर्तनिया रेंज के जंगल में आईला तोड़ने के लिए गए थे काफी रात हो जाने के बाद भी बहोरी अपने घर वापस नहीं आए जिससे घर वाले बहोरी को ढूंढने निकल पड़े पर उनका कोई पता नहीं चला रात बीत गई फिर सुबह भी घर वापस नहीं आए सुबह तक उनके वापस ना आने पर घर वालों ने रेंजर विभाग के सदस्यों को सूचना दी क्योंकि कुछ दिनों पहले ही कर्तनिया रेंज में बाघ देखा गया था
अनुमान लगाया जा रहा था कि कहीं कोई अनहोनी तो नहीं हो गई है इस कारण घर वालों ने रेंजर विभाग के सदस्यों को सूचना दी फिर गांव वाले और फॉरेस्ट विभाग के लोगों ने जंगल में पटाखे आदि सामग्री के साथ उनको ढूंढना शुरू किया काफी ढूंढने के बाद कर्तनिया जंगल में बहोरी की क्षत-विक्षत शव जंगल में इधर-उधर बिखरा पड़ा मिला शव को देखकर अनुमान लगाया जा रहा है कि बाघ ने पहले तो हमला किया और फिर घायल करके उसको खींचकर जंगल की तरफ ले गए।घटनास्थल पर पुलिस प्रशासन के अधिकारी पहुंचकर क्षत-विक्षत शव को एकत्रित करके अपने कब्जे में ले लिया और उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया हैं।घर वालों का रो-रो कर बहुत बुरा है।चारों तरफ आस-पड़ोस के गांवों के लोगों में बाघ के होने से खौफ का माहौल व्याप्त है।
माधव कुमार/चमन सिंह राणा
विकासखंड रमिया बेहड़ खीरी, 19 April 2020
कल दिन शनिवार को ग्राम पंचायत मंझरा पूरब के ग्राम दुमेडा के निवासी बहोरी लाल पुत्र पुत्तू जिसकी उम्र 65 वर्ष थी दोपहर को खाना खाने के बाद मजरा पूरब स्टेशन के पास कर्तनिया रेंज के जंगल में आईला तोड़ने के लिए गए थे काफी रात हो जाने के बाद भी बहोरी अपने घर वापस नहीं आए जिससे घर वाले बहोरी को ढूंढने निकल पड़े पर उनका कोई पता नहीं चला रात बीत गई फिर सुबह भी घर वापस नहीं आए सुबह तक उनके वापस ना आने पर घर वालों ने रेंजर विभाग के सदस्यों को सूचना दी क्योंकि कुछ दिनों पहले ही कर्तनिया रेंज में बाघ देखा गया था
अनुमान लगाया जा रहा था कि कहीं कोई अनहोनी तो नहीं हो गई है इस कारण घर वालों ने रेंजर विभाग के सदस्यों को सूचना दी फिर गांव वाले और फॉरेस्ट विभाग के लोगों ने जंगल में पटाखे आदि सामग्री के साथ उनको ढूंढना शुरू किया काफी ढूंढने के बाद कर्तनिया जंगल में बहोरी की क्षत-विक्षत शव जंगल में इधर-उधर बिखरा पड़ा मिला शव को देखकर अनुमान लगाया जा रहा है कि बाघ ने पहले तो हमला किया और फिर घायल करके उसको खींचकर जंगल की तरफ ले गए।घटनास्थल पर पुलिस प्रशासन के अधिकारी पहुंचकर क्षत-विक्षत शव को एकत्रित करके अपने कब्जे में ले लिया और उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया हैं।घर वालों का रो-रो कर बहुत बुरा है।चारों तरफ आस-पड़ोस के गांवों के लोगों में बाघ के होने से खौफ का माहौल व्याप्त है।