पुलिस व पत्रकारो ने बंदरो को खिलाया केला चना
देवेन्द्र बाजपेई/एस.पी.तिवारी
मैगलगंज-खीरी,11 April 2020
कोरोना वायरस के चलते भूखे बंदरों को पुलिस और पत्रकारों ने मिलकर खिलाये चना और केले मैगलगंज क्षेत्र के पवित्र महाभारत कालीन तीर्थस्थल मढ़िया घाट में वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण के चलते पौराणिक बाबा पराशर नाथ शिव मंदिर के कपाट लॉक डाउन होने के बाद से बंद है
इस कारण शिव उपासक दर्शनार्थियों के न पहुंच पाने के चलते हजारों की संख्या में रह रहे बंदर को भूखे रह कर गुजारा करना पड़ रहा था परन्तु अब कोतवाली प्रभारी चंद्रकांत सिंह पिछले दो दिनों से मढिया घाट पहुँच कर चने केले इत्यादि चीजे खिलाकर बन्दरो का पेट भरने का पूरा पूरा प्रयास कर रहे है
उसी क्रम में शनिवार को मैगलगंज थाना प्रभारी चंद्रकांत सिंह एवं कस्बे के पत्रकारों ने मिलकर चने और केले खिलाएं इस वैश्विक महामारी से लड़ने के और हराने के लिए छोटी सी कोशिश की।
देवेन्द्र बाजपेई/एस.पी.तिवारी
मैगलगंज-खीरी,11 April 2020
कोरोना वायरस के चलते भूखे बंदरों को पुलिस और पत्रकारों ने मिलकर खिलाये चना और केले मैगलगंज क्षेत्र के पवित्र महाभारत कालीन तीर्थस्थल मढ़िया घाट में वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण के चलते पौराणिक बाबा पराशर नाथ शिव मंदिर के कपाट लॉक डाउन होने के बाद से बंद है
इस कारण शिव उपासक दर्शनार्थियों के न पहुंच पाने के चलते हजारों की संख्या में रह रहे बंदर को भूखे रह कर गुजारा करना पड़ रहा था परन्तु अब कोतवाली प्रभारी चंद्रकांत सिंह पिछले दो दिनों से मढिया घाट पहुँच कर चने केले इत्यादि चीजे खिलाकर बन्दरो का पेट भरने का पूरा पूरा प्रयास कर रहे है
उसी क्रम में शनिवार को मैगलगंज थाना प्रभारी चंद्रकांत सिंह एवं कस्बे के पत्रकारों ने मिलकर चने और केले खिलाएं इस वैश्विक महामारी से लड़ने के और हराने के लिए छोटी सी कोशिश की।