अज्ञात कारणों से लगी आग से एक दर्जन घर जलकर राख
सोनू पान्डेय/चमन सिंह राणा
निघासन-खीरी 12 April 2020
आज दोपहर एक बजे रकेहटी के मजरा टॉपर पुरवा निवासी हरद्वारी के घारी से अज्ञात कारणों से अचानक आग लग जाने के कारण घारी में बंधी एक गाय और उसके बछड़े की जलकर दर्दनाक मौत हो गयी,
आग इतनी भयंकर थी कि धीरे धीरे पड़ोस के चौदह घरों को अपनी जद में ले लिया जिससे बालकराम, अमरीश, रमेश, बुधई, कलावती, विनोद, जगदीश, फूलमती, रतनू, केतका, छोटे, हुलासी, दिनेश, प्रकाश के घर मे रखी नकदी सहित गृहस्थी का सारा सामान जलकर राख हो गया सूचना पर पहुंची रकेहटी पिकेट के सिपाही दुष्यंत कुमार, अंकित कुमार सहित दमकल कर्मियों ने बड़ी मसक्कत के बाद आग पर काबू पाया तबतक चौदह घर जलकर राख हो गए। सूचना पर पहुंचे तहसीलदार धर्मेंद्र कुमार पांडेय, कानूनगो श्रीकान्त शुक्ला क्षेत्रीय लेखपाल ज्योति प्रकाश ने मौके की जांच की व अग्नि पीडितो की हर संभव मदद की दिलासा दी।
सोनू पान्डेय/चमन सिंह राणा
निघासन-खीरी 12 April 2020
आज दोपहर एक बजे रकेहटी के मजरा टॉपर पुरवा निवासी हरद्वारी के घारी से अज्ञात कारणों से अचानक आग लग जाने के कारण घारी में बंधी एक गाय और उसके बछड़े की जलकर दर्दनाक मौत हो गयी,
आग इतनी भयंकर थी कि धीरे धीरे पड़ोस के चौदह घरों को अपनी जद में ले लिया जिससे बालकराम, अमरीश, रमेश, बुधई, कलावती, विनोद, जगदीश, फूलमती, रतनू, केतका, छोटे, हुलासी, दिनेश, प्रकाश के घर मे रखी नकदी सहित गृहस्थी का सारा सामान जलकर राख हो गया सूचना पर पहुंची रकेहटी पिकेट के सिपाही दुष्यंत कुमार, अंकित कुमार सहित दमकल कर्मियों ने बड़ी मसक्कत के बाद आग पर काबू पाया तबतक चौदह घर जलकर राख हो गए। सूचना पर पहुंचे तहसीलदार धर्मेंद्र कुमार पांडेय, कानूनगो श्रीकान्त शुक्ला क्षेत्रीय लेखपाल ज्योति प्रकाश ने मौके की जांच की व अग्नि पीडितो की हर संभव मदद की दिलासा दी।