राजस्व अमले ने सीमा ओं का दौरा कर वर्तमान परिस्थितियों का जायजा लिया
एसडीएम साहब की टीम का कार्य काबिले तारीफ
रहीम शेरानी
झाबुआ,17 April 2020
मेघनगर पडोसी राज्यों की सीमाओं का दौरा कर वर्तमान परिस्थितियों का निरीक्षण सक्रिय अनुविभागीय अधिकारी श्री पराग जैन तेहसीलदार शक्ति सिंह चौहान और नायब तहसीलदार अजय चौहान के द्वारा किया गया सिमाओ को पुरी तरह सील कराया गया है !
गवाली, पतरा थांदलादरा मांडली ढांढनिया यह तीनों गुजरात से लगी सीमाओं का निरीक्षण किया गया और रंभापुर में होम कोरंटाइन किए गए भवनों का अवलोकन किया गया और आसपास के ग्रामवासियों को समझाईस दी गई एवं सतर्कता बरतने के साथ उपायों की समझाईस भी दी गई !
कोरोना वैश्विक महामारी से सभी क्षेत्र वासियों को कैसे सुरक्षित रखा जाय इसके लिये लगातार शाई - शाई करती रात ओर तिलमिलाती भरी गर्मी में राजस्व का प्रशासनिक अमले के द्वारा रात दिन एक कर के दौरे किये जा रहे है !
जिसका उद्देश्य सिर्फ एक ही है सभी सुरक्षित रह सके नागरिकों का कहना है कि बहुत ही सरल एसडीएम श्री पराग जैन अपनी पूरी टीम के साथ लगातार क्षेत्र का दौरा कर रहे हैं!
अपनी सरकारी ड्यूटी के साथ-साथ मानवीय फर्ज भी बखूबी निभा रहे हैं !
एसडीएम साहब की टीम का कार्य काबिले तारीफ
रहीम शेरानी
झाबुआ,17 April 2020
मेघनगर पडोसी राज्यों की सीमाओं का दौरा कर वर्तमान परिस्थितियों का निरीक्षण सक्रिय अनुविभागीय अधिकारी श्री पराग जैन तेहसीलदार शक्ति सिंह चौहान और नायब तहसीलदार अजय चौहान के द्वारा किया गया सिमाओ को पुरी तरह सील कराया गया है !
जिसका उद्देश्य सिर्फ एक ही है सभी सुरक्षित रह सके नागरिकों का कहना है कि बहुत ही सरल एसडीएम श्री पराग जैन अपनी पूरी टीम के साथ लगातार क्षेत्र का दौरा कर रहे हैं!
अपनी सरकारी ड्यूटी के साथ-साथ मानवीय फर्ज भी बखूबी निभा रहे हैं !