इंतकाल पुर मलाल आई के सोसाइटी के अध्यक्ष, सूफी संत नूरी बाबा हाजी अब्दुल गफ्फार नूरी का इंतकाल हो गया
रहीम शेरानी
इंदौर,22 April 2020
इंदौर की जानी मानी हस्ती इस्लामिया करीमियां की पहचान दिलाने वाले अलहाज नूरी बाबा पिछले 6 माह से बीमार चल रहे थे, उन्हे हार्ट की बीमारी थी मंगलवार रात 9:00 बजे सामान्य बीमारी से उनका इंतकाल हुआ है हाजी नूरी बाबा बरेली मत के सूफी संत मुफ्ती ए आजम हिंद, मुस्तफा रजा खान साहब के शिष्य और खलीफा थे, 25 साल की उम्र में कुरान हिफज किया, स्वयं एक अच्छे तकनीकी इंजीनियर थे, अपने कारखाने की फ्लेक्स ट्यूब बनाने की मशीन स्वयं तैयार की थी! नूरी बाबा सन 1977 में आई के सोसाइटी
के कार्यवाहक अध्यक्ष एवं 1978 से 21 अप्रैल 2020 तक हमेशा निर्विरोध अध्यक्ष निर्वाचित होते रहे, नूरी बाबा दारुल उलूम नूरी बड़वाली चौकी, नूरी मदरसा खजराना के संस्थापक थे, मध्यप्रदेश में उनके 2 लाख मुरीद है उनके इंतकाल से धार्मिक संस्थाओं और शैक्षणिक संस्थाओं की बड़ी क्षति हुई है, ! उनके परिवार और इस्लामिया क्रीमिया की मैनेजिंग कमिटी ने समस्त इंदौर वासियों, उनके मुरीदों और मुस्लिम भाइयों से अपील की है कि, वायरस महा संक्रमण को देखते हुए भीड़ एकत्रित ना करें, प्रशासन का सहयोग करें, प्रशासन ने जनाजे में मात्र 10 व्यक्तियों को शामिल होने की इजाजत दी है उससे ज्यादा लोग एकत्रित ना हो, कुरान खानी, और दुआ ए मगफिरत करें!
हाजी अब्दुल जब्बार प्रोफ़ेसर हलीम, नासिर बैग एडवोकेट, हाजी अब्दुल रऊफ, मेंबरान आई के सोसायटी और समस्त मुल्तानी परिवार!
रहीम शेरानी
इंदौर,22 April 2020
इंदौर की जानी मानी हस्ती इस्लामिया करीमियां की पहचान दिलाने वाले अलहाज नूरी बाबा पिछले 6 माह से बीमार चल रहे थे, उन्हे हार्ट की बीमारी थी मंगलवार रात 9:00 बजे सामान्य बीमारी से उनका इंतकाल हुआ है हाजी नूरी बाबा बरेली मत के सूफी संत मुफ्ती ए आजम हिंद, मुस्तफा रजा खान साहब के शिष्य और खलीफा थे, 25 साल की उम्र में कुरान हिफज किया, स्वयं एक अच्छे तकनीकी इंजीनियर थे, अपने कारखाने की फ्लेक्स ट्यूब बनाने की मशीन स्वयं तैयार की थी! नूरी बाबा सन 1977 में आई के सोसाइटी
के कार्यवाहक अध्यक्ष एवं 1978 से 21 अप्रैल 2020 तक हमेशा निर्विरोध अध्यक्ष निर्वाचित होते रहे, नूरी बाबा दारुल उलूम नूरी बड़वाली चौकी, नूरी मदरसा खजराना के संस्थापक थे, मध्यप्रदेश में उनके 2 लाख मुरीद है उनके इंतकाल से धार्मिक संस्थाओं और शैक्षणिक संस्थाओं की बड़ी क्षति हुई है, ! उनके परिवार और इस्लामिया क्रीमिया की मैनेजिंग कमिटी ने समस्त इंदौर वासियों, उनके मुरीदों और मुस्लिम भाइयों से अपील की है कि, वायरस महा संक्रमण को देखते हुए भीड़ एकत्रित ना करें, प्रशासन का सहयोग करें, प्रशासन ने जनाजे में मात्र 10 व्यक्तियों को शामिल होने की इजाजत दी है उससे ज्यादा लोग एकत्रित ना हो, कुरान खानी, और दुआ ए मगफिरत करें!
हाजी अब्दुल जब्बार प्रोफ़ेसर हलीम, नासिर बैग एडवोकेट, हाजी अब्दुल रऊफ, मेंबरान आई के सोसायटी और समस्त मुल्तानी परिवार!