सेनेटाइजर माक्स पहनने के लिए जागरूक किया गया
पंकज शर्मा
धार (तिरला) 12 April 2020
ग्राम पंचायत अड़वी में सुश्री अनिता जाटव के मार्गदर्शन में कोरोना वायरस महामारी से बचाव के लिए सामाजिक चैन के माध्यम से समाज के कोने - कोने तक पहुँच कर यह अनुरोध किया-
1-सोशल डिसस्टेन्सिंग रखें, घर में रहे।
2-बार -बार साबुन से हाथ धोना।
3-शासन - प्रशासन के आदेशों का पालन करें।
इसे हम सुरक्षित रहें, हमारा परिवार सुरक्षित रहें और समाज को भी सुरक्षित कर सकें ।
इस कोरोना वायरस महामारी बीमारी से बचाव के लिए आम जनों को जागरूक करने के लिए पहल की गई।
ग्राम पंचायत अड़वी में 120 परिवार की जनसंख्या 560 को COVID-19 से रोकथाम के लिए सेनेटाइजर माक्स, नि:शुल्क बाटे और साबुन से हाथ धोने व गाँव मे साफ-सफाई के लिए जागरूक किया।
इस अवसर पर ग्राम पंचायत अड़वी सचिव राजाराम डोडवे, रोजगार सहायक ईश्वर हारोड, स्वच्छा ग्राही सी एस सी वी एल ई अड़वी मास्टर आफ सोशल वर्क (MSW) सामाजिक कार्यकर्ता आनंद भुरिया, विपिन पाल, सुरेश पाल, धर्मेन्द्र पटेल, बाबूलाल परमार , विजय चोपड़ा मौजूद रहे ।