आजाद नगर रिलीफ कमेटी ने जनता से आर्थिक सहयोग की अपील की
मेहलक़ा अंसारी
बुरहानपुर,18 April 2020
जिला हज कमेटी बुरहानपुर के अध्यक्ष हाजी मतीन अजम ल ने बताया कि क्षेत्र से संबंध पात्र व्यक्तियों की लाक डाउन की अवधि में सहायता पहुंचाने के उद्देश्य एक अस्थाई कमेटी "आजाद नगर रिलीफ कमिटी" के नाम से गठित कर अब तक इस क्षेत्र के 250 परिवारों को राशन की किड्स उपलब्ध कराई जा चुकी है । इस संगठन को आप फंड की कमी महसूस हो रही है । इस संस्था के सक्रिय सदस्य डॉक्टर जफर इकबाल, इश्तियाक अहमद खान, अब्दुल हक बुग्गा, आरिफ अफजल साहब और अजहर अली ने संयुक्त रूप से बताया कि उन के संस्थान को समाज के दानदाताओं से ज़कात, सदक़ात, आर्थिक सहायता के रूप में सहयोग की आवश्यकता है । उन्होंने उदारवादी दानदाताओं सहयोगियों से आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने की अपील करते हुए यह निवेदन किया है की वह ज़कात, सदक़ात, इमदाद आदि का स्पष्ट उल्लेख करते हुए मोबाइल नंबर 98930-29290,,81206-56587,,98934-28164, पर सूचित कर सहयोग प्रदान कर सकते हैं ।