कार्यालय कलेक्टर बुरहानपुर के निर्देश पर HIV POSITIVE परिवार को पैरा लीगल कार्यकर्ताओं ने पहुंचाया अनाज सामग्री
मेहलक़ा अंसारी
बुरहानपुर,20 April 2020
सामाजिक कार्यकर्ता एवं पैरा लीगल वालंटियर श्रीमती आशा दिलीप दलाल ने बताया कि कार्यालय कलेक्टर बुरहानपुर द्वारा दूरभाष पर निर्देश के पालन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बुरहानपुर के पैरालीगल वालंटियर श्रीमती आशा दिलीप दलाल एवं डॉ. अशोक प्रसाद गुप्ता ने अपने निजी रुपयों से (शासन की सहायता ना लेकर)बोरगांव, राम मंदिर के पास HIV POSITIVE 40 वर्षीय व उनकी माता जी जिनकी आयु 80 वर्ष है अनाज एवं सहायक सामग्री की किट्स उपरोक्त परिवार को उनके निवास पर जाकर प्रदत की गई ।साथ ही संक्रमक बीमारी कोरोना वायरस के बारे में जानकारी एवं समझाइश दी गई कि यह महामारी एक दूसरे के संपर्क में आने से फैलती है इस लिए सोशल डिस्टेंस के तहत एक दूसरे से दूरी बनाए रखें। खांसते समय मुंह पर रुमाल जरूर रखें। बुखार आने पर अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर अपनी जांच कराएं और यदि कोई अपरिचित व्यक्ति आता हे तो उसकी जानकारी प्रशासन को आवश्यक रूप से दें। गर्म पानी अधिक से अधिक पिए।
मेहलक़ा अंसारी
बुरहानपुर,20 April 2020
सामाजिक कार्यकर्ता एवं पैरा लीगल वालंटियर श्रीमती आशा दिलीप दलाल ने बताया कि कार्यालय कलेक्टर बुरहानपुर द्वारा दूरभाष पर निर्देश के पालन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बुरहानपुर के पैरालीगल वालंटियर श्रीमती आशा दिलीप दलाल एवं डॉ. अशोक प्रसाद गुप्ता ने अपने निजी रुपयों से (शासन की सहायता ना लेकर)बोरगांव, राम मंदिर के पास HIV POSITIVE 40 वर्षीय व उनकी माता जी जिनकी आयु 80 वर्ष है अनाज एवं सहायक सामग्री की किट्स उपरोक्त परिवार को उनके निवास पर जाकर प्रदत की गई ।साथ ही संक्रमक बीमारी कोरोना वायरस के बारे में जानकारी एवं समझाइश दी गई कि यह महामारी एक दूसरे के संपर्क में आने से फैलती है इस लिए सोशल डिस्टेंस के तहत एक दूसरे से दूरी बनाए रखें। खांसते समय मुंह पर रुमाल जरूर रखें। बुखार आने पर अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर अपनी जांच कराएं और यदि कोई अपरिचित व्यक्ति आता हे तो उसकी जानकारी प्रशासन को आवश्यक रूप से दें। गर्म पानी अधिक से अधिक पिए।