प्रवासी मजदूरों को मास्क एवं सेनेटाइजर का वितरण
मेहलक़ा अंसारी
बुरहानपुर,23 April 2020
कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री राजेश कुमार कौल द्वारा जिले में कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव के लिए विभिन्न विभागों द्वारा कार्य किये जा रहे है। इसी तारतम्य स्वास्थ्य विभाग के
एपिड़ीमिओलोगीस्ट रविंद्रसिंह राजपूत, सुपरवाइजर श्याम अहीर, जे.एस. अर्गल, ए.एन.एम. और आशा कार्यकर्तओं द्वारा मॉडल स्कूल देड़तलाई में बनाये गये क्वारेंटिंन सेंटर में प्रवासी मजदूरो को मास्क और सेनेटाइजर का वितरण किया गया। साथ ही मास्क का सही उपयोग और हाथ धोने का महत्व भी बताया गया। इस सेंटर में 84 प्रवासी को कवारेंटिंन किया गया है। सभी का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया सभी मजदूर स्वस्थ्य है, क्वारेंटिंन सेंटर के प्रभारी गोपाल गौतम ने जानकारी देते हुए बताया कि सभी प्रवासी खंडवा और खरगोन जिले से आये हुए है, इन्हें समय पर भोजन और अन्य व्यवस्था की गई है। प्रतिदिन इनकी जांच की जा रही है, इनकी देख-रेख के लिए दो कोटवार भी अपनी सेवाएं दे रहे है 14 दिन पूर्ण होने पर ही इन्हें फ्री किया जायेगा।
मेहलक़ा अंसारी
बुरहानपुर,23 April 2020
कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री राजेश कुमार कौल द्वारा जिले में कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव के लिए विभिन्न विभागों द्वारा कार्य किये जा रहे है। इसी तारतम्य स्वास्थ्य विभाग के
एपिड़ीमिओलोगीस्ट रविंद्रसिंह राजपूत, सुपरवाइजर श्याम अहीर, जे.एस. अर्गल, ए.एन.एम. और आशा कार्यकर्तओं द्वारा मॉडल स्कूल देड़तलाई में बनाये गये क्वारेंटिंन सेंटर में प्रवासी मजदूरो को मास्क और सेनेटाइजर का वितरण किया गया। साथ ही मास्क का सही उपयोग और हाथ धोने का महत्व भी बताया गया। इस सेंटर में 84 प्रवासी को कवारेंटिंन किया गया है। सभी का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया सभी मजदूर स्वस्थ्य है, क्वारेंटिंन सेंटर के प्रभारी गोपाल गौतम ने जानकारी देते हुए बताया कि सभी प्रवासी खंडवा और खरगोन जिले से आये हुए है, इन्हें समय पर भोजन और अन्य व्यवस्था की गई है। प्रतिदिन इनकी जांच की जा रही है, इनकी देख-रेख के लिए दो कोटवार भी अपनी सेवाएं दे रहे है 14 दिन पूर्ण होने पर ही इन्हें फ्री किया जायेगा।