संस्था अन्जुमन मोईन उत्तुल्बा की तरफ मास्क वितरण
मेहलक़ा अंसारी
बुरहानपुर,23 April 2020
अंजुमन मोइन उत तुलबा बुरहानपुर के सचिव अतहर-उद्दीन जागीरदार ने बताया कि उन की संस्था की ओर से शहर के चंद्र कला, आज़ाद वार्ड, लोहार मंडी, दाऊद पुरा, अब्दुल कादर सिद्दीक़ी और बेरी मैदान वार्ड में 2500 से अधिक फ़्री मास्क वितरित किए गये और सभी से ये अपील की गई है के अपने अपने घर पर ही सुरक्षित रहें,
सोशल डिस्टेंस का पालन करें और अगर किसी ज़रूरी काम से घर से बाहर जाने की ज़रूरत पड़े तो बिना मास्क लगाये घर से बाहर ना जाए । लॉक डाउन में शासन प्रशासन का सहयोग करें ।
मेहलक़ा अंसारी
बुरहानपुर,23 April 2020
अंजुमन मोइन उत तुलबा बुरहानपुर के सचिव अतहर-उद्दीन जागीरदार ने बताया कि उन की संस्था की ओर से शहर के चंद्र कला, आज़ाद वार्ड, लोहार मंडी, दाऊद पुरा, अब्दुल कादर सिद्दीक़ी और बेरी मैदान वार्ड में 2500 से अधिक फ़्री मास्क वितरित किए गये और सभी से ये अपील की गई है के अपने अपने घर पर ही सुरक्षित रहें,
सोशल डिस्टेंस का पालन करें और अगर किसी ज़रूरी काम से घर से बाहर जाने की ज़रूरत पड़े तो बिना मास्क लगाये घर से बाहर ना जाए । लॉक डाउन में शासन प्रशासन का सहयोग करें ।