दाउदी बोहरा समाज अलीराजपुर की ओर से 53 हजार रूपये की राशि का चैक कोरोना डोनेशन रिलिफ फंड अलीराजपुर हेतु भेंट
रहीम शेरानी
अलिराजपुर,20 April 2020
कोरोना वायरस के मद्देनजर संकट की इस घडी में हर वर्ग मदद के लिए आगे आ रहा है।
अलीराजपुर में दाउदी बोहरा समाज अलीराजपुर की ओर से 53 हजार रूपये की राशि का चैक कोरोना डोनेशन रिलिफ फंड अलीराजपुर के लिए एसडीएम श्री विजय कुमार मंडलोई एवं एसडीओपी श्री धीरज बब्बर को प्रदान किया इस अवसर पर दाउदी बोहरा समाज के आमिल साहब श्री शेख नजमुद्दीन, जमात सचिव श्री शब्ब्र भाई मोटर वाला, जमात सदस्य श्री बुरहान भाई, श्री फखरूद्दीन भाई, शब्बीर भाई, मोहम्मद भाई प्रतिनिधि मंडल में सम्मिलित थे।
इस अवसर पर तहसीदार श्री केएल तिलवारी, आरआई श्री पुरूषोत्तम विष्नोई, नायब तहसीलदार श्री शषांक दुबे सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे। उक्त सहयोग पर एसडीएम श्री मंडलोई एवं अन्य अधिकारीगण ने बोहरा समाज सदस्यों का आभार व्यक्त किया है।
रहीम शेरानी
अलिराजपुर,20 April 2020
कोरोना वायरस के मद्देनजर संकट की इस घडी में हर वर्ग मदद के लिए आगे आ रहा है।
अलीराजपुर में दाउदी बोहरा समाज अलीराजपुर की ओर से 53 हजार रूपये की राशि का चैक कोरोना डोनेशन रिलिफ फंड अलीराजपुर के लिए एसडीएम श्री विजय कुमार मंडलोई एवं एसडीओपी श्री धीरज बब्बर को प्रदान किया इस अवसर पर दाउदी बोहरा समाज के आमिल साहब श्री शेख नजमुद्दीन, जमात सचिव श्री शब्ब्र भाई मोटर वाला, जमात सदस्य श्री बुरहान भाई, श्री फखरूद्दीन भाई, शब्बीर भाई, मोहम्मद भाई प्रतिनिधि मंडल में सम्मिलित थे।
इस अवसर पर तहसीदार श्री केएल तिलवारी, आरआई श्री पुरूषोत्तम विष्नोई, नायब तहसीलदार श्री शषांक दुबे सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे। उक्त सहयोग पर एसडीएम श्री मंडलोई एवं अन्य अधिकारीगण ने बोहरा समाज सदस्यों का आभार व्यक्त किया है।