पुलिस वाहन पर पत्थर और फालिये से ग्रामीणों ने किया हमला हमले में दो जवान सहित चालक घायल
रहीम शेरानी
अलिराजपुर,19 April 2020
जिले में जारी लॉक डाउन की अवधिकाल में अलीराजपुर जिले के अंतर्गत आने वाले ग्राम नानपुर में ग्रामीणों ने पुलिस वाहन डायल 100 पर हमला कर दिया।
इस घटना में हमलावरों ने वाहन के कांच फोड़ दिए ओर पुलिस जवानो पर हमला कर उसके हाथ फेक्चर कर चोट पहुंचाने का मामला सामने आया है।
नानपुर थाना प्रभारी मोहनसिंह डॉवर ने बताया की नानपुर से एक किलोमीटर दूर मोरी फलिये में लॉक डाऊन का उल्लंघन करने की सुचना डायल 100 को मिली थी। सुचना मिलने पर डायल 100 पहुंची और भीड़ को समझाईश भी दी।
मगर वह नही माने ओर विवाद करने लगे। इसी दौरान अचानक वहा पर मौजूद लोगो ने पत्थर और फलियों से हमला बोल दिया।
थाना प्रभारी डावर ने बताया की हमने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रही है। इस हमले में आरक्षक राकेश का हाथ फेक्चर हो गया है ओर एक आरक्षक नरपत ओर डायल 100 चालक राजु को भी चौटे आई है।
रहीम शेरानी
अलिराजपुर,19 April 2020
जिले में जारी लॉक डाउन की अवधिकाल में अलीराजपुर जिले के अंतर्गत आने वाले ग्राम नानपुर में ग्रामीणों ने पुलिस वाहन डायल 100 पर हमला कर दिया।
इस घटना में हमलावरों ने वाहन के कांच फोड़ दिए ओर पुलिस जवानो पर हमला कर उसके हाथ फेक्चर कर चोट पहुंचाने का मामला सामने आया है।
नानपुर थाना प्रभारी मोहनसिंह डॉवर ने बताया की नानपुर से एक किलोमीटर दूर मोरी फलिये में लॉक डाऊन का उल्लंघन करने की सुचना डायल 100 को मिली थी। सुचना मिलने पर डायल 100 पहुंची और भीड़ को समझाईश भी दी।
मगर वह नही माने ओर विवाद करने लगे। इसी दौरान अचानक वहा पर मौजूद लोगो ने पत्थर और फलियों से हमला बोल दिया।
थाना प्रभारी डावर ने बताया की हमने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रही है। इस हमले में आरक्षक राकेश का हाथ फेक्चर हो गया है ओर एक आरक्षक नरपत ओर डायल 100 चालक राजु को भी चौटे आई है।