तीसरी मंजिल से नगर का नजारा देखने पहुंचा सांड
नगर पालिका काम्पलेक्स की छत पर चढ़े सांड को देखने वालों की लगी भीड़
सूचना देने के बाद भी पालिका प्रशासन ने नहीं उठाया कोई ठोस कदम
21-Dec-2019
राहुल गुप्ता/एस.पी.तिवारी
पलियाकलां-खीरी
नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के सामने स्थित नगर पालिका काम्पलेक्स की तीसरी मंजिल पर एक विशालकाय सांड चढ़ गया।छत से दूर का नजारा देखते लोगों की नजर सांड पर पड़ी तो आस-पास के लोगों में हो हल्ला होने लगा।शोरगुल सुनकर तमाम नगरवासी मौके पर पहुंच गये। भाजपा कार्यकर्ता आनन्द शाह ने नगर पालिका ईओ को फोन द्वारा पूरी जानकारी दी,लेकिन कोई भी पालिका कर्मचारी मौके पर नहीं पहुंचा और न ही सांड को छत से उतरवाने का कोई तरीका अपनाया।
पूरी रात इस सांड ने काम्पलेक्स की छत पर ही रात्रि विश्राम किया। सुबह पहुंचे तमाम नगरवासियों के सहयोग से सांड को बमुश्किल छत से नीचे उतारा गया। बता दें कि पलिया का पालिका प्रशासन काफी लापरवाह है। नगर में तमाम अव्यवस्थाओं का बोलबाला है।लेकिन पालिका प्रशासन व्याप्त अव्यवस्थाओं की ओर ध्यान नहीं दे रहा है। और तो और नगर के नाले/नालियों में गन्दगी व सड़कों पर लगे कूड़े के ऊंचे-ऊंचे ढेर जानलेवा बीमारियों को खुली दावत दे रहे हैं।नगरवासी कई बार पालिका प्रशासन से सफाई कराने की मांग भी कर चुके हैं।लेकिन आज तक कोई सुनवाई नहीं हो सकी।पालिका प्रशासन के इस उदासीन रवैया के चलते नगरवासियों में भारी रोष व्याप्त है।
नगर पालिका काम्पलेक्स की छत पर चढ़े सांड को देखने वालों की लगी भीड़
सूचना देने के बाद भी पालिका प्रशासन ने नहीं उठाया कोई ठोस कदम
21-Dec-2019
राहुल गुप्ता/एस.पी.तिवारी
पलियाकलां-खीरी
नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के सामने स्थित नगर पालिका काम्पलेक्स की तीसरी मंजिल पर एक विशालकाय सांड चढ़ गया।छत से दूर का नजारा देखते लोगों की नजर सांड पर पड़ी तो आस-पास के लोगों में हो हल्ला होने लगा।शोरगुल सुनकर तमाम नगरवासी मौके पर पहुंच गये। भाजपा कार्यकर्ता आनन्द शाह ने नगर पालिका ईओ को फोन द्वारा पूरी जानकारी दी,लेकिन कोई भी पालिका कर्मचारी मौके पर नहीं पहुंचा और न ही सांड को छत से उतरवाने का कोई तरीका अपनाया।
पूरी रात इस सांड ने काम्पलेक्स की छत पर ही रात्रि विश्राम किया। सुबह पहुंचे तमाम नगरवासियों के सहयोग से सांड को बमुश्किल छत से नीचे उतारा गया। बता दें कि पलिया का पालिका प्रशासन काफी लापरवाह है। नगर में तमाम अव्यवस्थाओं का बोलबाला है।लेकिन पालिका प्रशासन व्याप्त अव्यवस्थाओं की ओर ध्यान नहीं दे रहा है। और तो और नगर के नाले/नालियों में गन्दगी व सड़कों पर लगे कूड़े के ऊंचे-ऊंचे ढेर जानलेवा बीमारियों को खुली दावत दे रहे हैं।नगरवासी कई बार पालिका प्रशासन से सफाई कराने की मांग भी कर चुके हैं।लेकिन आज तक कोई सुनवाई नहीं हो सकी।पालिका प्रशासन के इस उदासीन रवैया के चलते नगरवासियों में भारी रोष व्याप्त है।