जानिए इराक़ अशांति में किन किन का हाथ है?
23-Dec-2019
Sajjad Ali Nayani
इराक़ के स्वयं सेवी बल असाएब अहले हक़ आंदोलन के प्रमुख ने कहा है कि अमरीका, ज़ायोनी शासन और संयुक्त अरब इमारात, इराक़ में मतभेद के बीज बोने में लिप्त रहे हैं।
असाएब अहले हक़ के प्रमुख क़ैस अल ख़ज़अली ने इस बात की ओर संकेत करते हुए कि उनके देश की जनता प्रदर्शनों में हिंसा भड़काने का ज़िम्मेदार, विदेशी तत्वों को समझते हैं कि अमरीका, ज़ायोनी शासन और संयुक्त अरब इमारात का त्रिकोण इराक़ी प्रदर्शनकारियों के जनसंहार में लिप्त रहा है।
अल ख़ज़अली ने इस बात की ओर संकेत करते हुए कि जनसेवाओं की अनुचित स्थिति, बेरोज़बारी और कार्यालयों में भ्रष्टाचार के विरुद्ध प्रदर्शन करना जनता का हक़ है कि इराक़ी जनता, कभी भी देश की राजनैतिक व्यवस्था का तख़्ता उलटने और समस्त पार्टियों को समाप्त करने की इच्छुक नहीं है।
23-Dec-2019
Sajjad Ali Nayani
इराक़ के स्वयं सेवी बल असाएब अहले हक़ आंदोलन के प्रमुख ने कहा है कि अमरीका, ज़ायोनी शासन और संयुक्त अरब इमारात, इराक़ में मतभेद के बीज बोने में लिप्त रहे हैं।
असाएब अहले हक़ के प्रमुख क़ैस अल ख़ज़अली ने इस बात की ओर संकेत करते हुए कि उनके देश की जनता प्रदर्शनों में हिंसा भड़काने का ज़िम्मेदार, विदेशी तत्वों को समझते हैं कि अमरीका, ज़ायोनी शासन और संयुक्त अरब इमारात का त्रिकोण इराक़ी प्रदर्शनकारियों के जनसंहार में लिप्त रहा है।
अल ख़ज़अली ने इस बात की ओर संकेत करते हुए कि जनसेवाओं की अनुचित स्थिति, बेरोज़बारी और कार्यालयों में भ्रष्टाचार के विरुद्ध प्रदर्शन करना जनता का हक़ है कि इराक़ी जनता, कभी भी देश की राजनैतिक व्यवस्था का तख़्ता उलटने और समस्त पार्टियों को समाप्त करने की इच्छुक नहीं है।