जमाल ख़ाशुक़्जी की मंगेतर ने उनकी हत्या पर अमरीका और योरोप की मुजरेमाना ख़ामोशी की निंदा की
23-Dec-2019
Sajjad Ali Nayani
सऊदी अरब के आलोचक पत्रकार जमाल ख़ाशुक़्जी मंगेतर ने उनकी हत्या पर योरोप और अमरीका की ख़ामोशी की आलोचना की है। ख़दीजा चंगेज़ ने शनिवार को इटली की राजधानी रोम में एक प्रेस कॉन्फ़्रेंस में कहा कि अमरीका और योरोप मानवाधिकार का सौदा कर रहे हैं।
उन्होंने रविवार को रियाज़ में दो इतालवी फ़ुटबाल क्लब युवेन्टस और लाज़ियो की टीम के मैच के आयोजन की निंदा करते हुए कहा कि इतालवी सरकार ने भी योरोप की दूसरी सरकारों की तरह ख़ाशुक़्जी की हत्या के संबंध में अपनी ज़िम्मेदारी पूरी नहीं की। ख़दीजा चंगेज़ ने ख़ाशुक़्जी की हत्या के संबंध में इतालवी सरकार की ख़ामोशी को सऊदी अरब के आपराधिक कृत्य का समर्थन करने से उपमा दी। उन्होंने इसी तरह सन 2020 में गुट-20 के सऊदी अरब में सम्मेलन के आयोजन को रद्द करने की मांग की।
ग़ौरतलब है कि 2 अक्तूबर 2018 को जमाल ख़ाशुक़्जी की तुर्की के इस्तांबूल शहर में सऊदी अरब के वाणिज्य दूतावास में बड़ी निर्ममता से हत्या हुयी थी।
23-Dec-2019
Sajjad Ali Nayani
सऊदी अरब के आलोचक पत्रकार जमाल ख़ाशुक़्जी मंगेतर ने उनकी हत्या पर योरोप और अमरीका की ख़ामोशी की आलोचना की है। ख़दीजा चंगेज़ ने शनिवार को इटली की राजधानी रोम में एक प्रेस कॉन्फ़्रेंस में कहा कि अमरीका और योरोप मानवाधिकार का सौदा कर रहे हैं।
उन्होंने रविवार को रियाज़ में दो इतालवी फ़ुटबाल क्लब युवेन्टस और लाज़ियो की टीम के मैच के आयोजन की निंदा करते हुए कहा कि इतालवी सरकार ने भी योरोप की दूसरी सरकारों की तरह ख़ाशुक़्जी की हत्या के संबंध में अपनी ज़िम्मेदारी पूरी नहीं की। ख़दीजा चंगेज़ ने ख़ाशुक़्जी की हत्या के संबंध में इतालवी सरकार की ख़ामोशी को सऊदी अरब के आपराधिक कृत्य का समर्थन करने से उपमा दी। उन्होंने इसी तरह सन 2020 में गुट-20 के सऊदी अरब में सम्मेलन के आयोजन को रद्द करने की मांग की।
ग़ौरतलब है कि 2 अक्तूबर 2018 को जमाल ख़ाशुक़्जी की तुर्की के इस्तांबूल शहर में सऊदी अरब के वाणिज्य दूतावास में बड़ी निर्ममता से हत्या हुयी थी।