ओमान में विदेशमंत्री की अनेक अधिकारियों से वार्ता
26-Dec-2019
Sajjad Ali Nayani
इस्लामी गणतंत्र ईरान के विदेशमंत्री मुहम्मद जवाद ज़रीफ़ जो मसक़त की यात्रा पर हैं,ओमानी अधिकारियों से भेंटवार्ता की।
मुहम्मद जवाद ज़रीफ़ और ओमान के विदेशमंत्री यूसुफ़ बिन अलवी ने अपने दूसरे चरण की वार्ता में द्विपक्षीय मुद्दों विशेषकर व्यापारिक और आर्थिक मामलों पर विचार विमर्श किया।
ईरान और ओमान के विदेशमंत्रियों के बीच पहले चरण की वार्ता सोमवार को आयोजित हुई थी।विदेशमंत्री मुहम्मद जवाद ज़रीफ़ ने मंगलवार को इसी प्रकार ओमान नरेश के कार्यालय प्रमुख जरनल नोमानी से मुलाक़ात में द्विपक्षीय संबंधों विशेषकर दोनों देशों के मैत्रीपूर्ण संबंधों में विस्तार के विषय पर चर्चा की।
ओमान नरेश के सलाहकार फ़हद बिन महमूद से भी विदेशमंत्री ने मुलाक़ात की। दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय मुद्दों तथा तथा महत्वपूर्ण क्षेत्रीय व अंतर्राष्ट्रीय मुद्दों पर विचार विमर्श किया। विदेशमंत्री मुहम्मद जवाद ज़रीफ़ को ओमानी विदेशमंत्री ने दोपहर के खाने पर आमंत्रित किया। दस कार्यक्रम में भारत के विदेशमंत्री एस जयशंकार भी मौजूद थे। (AK)
26-Dec-2019
Sajjad Ali Nayani
इस्लामी गणतंत्र ईरान के विदेशमंत्री मुहम्मद जवाद ज़रीफ़ जो मसक़त की यात्रा पर हैं,ओमानी अधिकारियों से भेंटवार्ता की।
मुहम्मद जवाद ज़रीफ़ और ओमान के विदेशमंत्री यूसुफ़ बिन अलवी ने अपने दूसरे चरण की वार्ता में द्विपक्षीय मुद्दों विशेषकर व्यापारिक और आर्थिक मामलों पर विचार विमर्श किया।
ईरान और ओमान के विदेशमंत्रियों के बीच पहले चरण की वार्ता सोमवार को आयोजित हुई थी।विदेशमंत्री मुहम्मद जवाद ज़रीफ़ ने मंगलवार को इसी प्रकार ओमान नरेश के कार्यालय प्रमुख जरनल नोमानी से मुलाक़ात में द्विपक्षीय संबंधों विशेषकर दोनों देशों के मैत्रीपूर्ण संबंधों में विस्तार के विषय पर चर्चा की।
ओमान नरेश के सलाहकार फ़हद बिन महमूद से भी विदेशमंत्री ने मुलाक़ात की। दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय मुद्दों तथा तथा महत्वपूर्ण क्षेत्रीय व अंतर्राष्ट्रीय मुद्दों पर विचार विमर्श किया। विदेशमंत्री मुहम्मद जवाद ज़रीफ़ को ओमानी विदेशमंत्री ने दोपहर के खाने पर आमंत्रित किया। दस कार्यक्रम में भारत के विदेशमंत्री एस जयशंकार भी मौजूद थे। (AK)