पत्रकार संरक्षण कायदे कि कॉपी पोलिस निरक्षक को सौंपी।
TCS Desk
4 Dec-2019Patur(Akola)
Farhan Ameen
पातुर तालुका के पत्रकारों की ओर से सरकार दुआरा पत्रकारों के लिए लागू की हुई सरकारी पत्रकार सरंक्षण कायदे कि कॉपी बुधवार को पातुर पोलिस निरक्षक गजानन गुलहाने को सौंपी गई।
मराठी पत्रकार परिषद के एम एम देशमुख, सिद्धार्थ शर्मा, जिल्हा अध्यक्ष शौकत अली मिरसाहेब, सर्चिटनिस प्रमोद लांजुरकर के मार्गदर्शन में पातुर तालुका के पत्रकारों ने ये निवेदन थानेदार गजानन गुलहाने को सौंपा।
इस समय ज्येष्ठ पत्रकार प्रदीप देशमुख,मोहन जोशी,प्रदीप कालपांडे, उमेश देशमुख,सतीश सरोदे, संतोषकुमार गवई,मोहम्मद फरहान अमीन, संगीता इंगले, परशाराम देवकर, पंजाब इंगले, दुलेखान युसुफ खान आदि पत्रकार उपस्थित थे।
इस समय पोलिस निरक्षक गजानन गुल्हाने, उमेश देशमुख, संतोष कुमार ग्वाई, प्रदीप कालपांडे व आदि ने अपने विचार पेश किए और मराठी पत्रकार संघ के तालुका अध्यक्ष मोहन जोशी ने आभार प्रदर्शन किया।