अमरीका के उपराष्ट्रपति की अघोषित इराक़ यात्रा की हो रही है कड़ी आलोचना
25-Nov-2019
Sajjad Ali Nayani
इराक़ के राजनेताओं और राजनैतिक धड़ों ने अमरीका के उप राष्ट्रपति माइक पेंस की इराक यात्रा की कड़ी आलोचना की है।माइक पेंस की अघोषित इराक़ यात्रा का व्यापक स्तर पर विरोध किया जा रहा है। अमरीका के उप राष्ट्रपति बिना किसी पूर्व घोषणा के शनिवार को इराक़ पहुंचे।
अमरीकी उप राष्ट्रपति इराक़ पहुंचते ही पहले पश्चिमी इराक़ के अलअंबार प्रांत में स्थित अमरीकी सैन्य छावनी "ऐनुलअसद" और फिर वहां से सीधे अरबील चले गए। कूटनयिक शिष्टाचार के विपरीत माइक पेंस इराक़ के अधिकारियों से मुलाक़ात किये बिना कुर्दिस्तान के अधिकारियों से मिलने चले गए। माइक पेंस ने इस सफर में कहा कि सीरिया और इराक़ में अमरीकी सैनिक बाक़ी रहेंगे।
इसी बीच एक वरिष्ठ अमरीकी अधिकारी ने बताया है कि माइक पेंस ने इराक़ के प्रधानमंत्री आदिल अब्दुल मेहदी से कहा कि वे उनसे मिलने के लिए "ऐनुलअसद" छावनी आएं जिसको इराक़ी प्रधानमंत्री ने रद्द कर दिया।
25-Nov-2019
Sajjad Ali Nayani
इराक़ के राजनेताओं और राजनैतिक धड़ों ने अमरीका के उप राष्ट्रपति माइक पेंस की इराक यात्रा की कड़ी आलोचना की है।माइक पेंस की अघोषित इराक़ यात्रा का व्यापक स्तर पर विरोध किया जा रहा है। अमरीका के उप राष्ट्रपति बिना किसी पूर्व घोषणा के शनिवार को इराक़ पहुंचे।
अमरीकी उप राष्ट्रपति इराक़ पहुंचते ही पहले पश्चिमी इराक़ के अलअंबार प्रांत में स्थित अमरीकी सैन्य छावनी "ऐनुलअसद" और फिर वहां से सीधे अरबील चले गए। कूटनयिक शिष्टाचार के विपरीत माइक पेंस इराक़ के अधिकारियों से मुलाक़ात किये बिना कुर्दिस्तान के अधिकारियों से मिलने चले गए। माइक पेंस ने इस सफर में कहा कि सीरिया और इराक़ में अमरीकी सैनिक बाक़ी रहेंगे।
इसी बीच एक वरिष्ठ अमरीकी अधिकारी ने बताया है कि माइक पेंस ने इराक़ के प्रधानमंत्री आदिल अब्दुल मेहदी से कहा कि वे उनसे मिलने के लिए "ऐनुलअसद" छावनी आएं जिसको इराक़ी प्रधानमंत्री ने रद्द कर दिया।