कुवैत के अमीर शेख सबा अल-अहमद अल-जबर अल-सबा ने सरकार का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है।
19-Nov-2019
Sajjad Ali Nayani
कुवैत के अमीर शेख सबा अल-अहमद अल-जबर अल-सबा ने सरकार का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है।
खास खबर पर छपी खबर के अनुसार, प्रधानमंत्री ने उन्हें यह इस्तीफा सौंपा था। कुवैत में लगातार कैबिनेट फेरबदल होता रहा है। नवीनतम कैबिनेट को गठित हुए दो साल से भी कम समय हुआ था।
कुवैत न्यूज एजेंसी (केयूएनए) के मुताबिक, अमीर ने कैबिनेट को आदेश दिया कि जब तक नई सरकार नहीं बन जाती, तब तक वह कार्यवाहक के रूप में काम करे।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, कुवैत के प्रधानमंत्री शेख जबर अल-मुबारक अल-हमाद अल-सबाह ने गुरुवार को अपनी सरकार का इस्तीफा अमीर को सौंपा।
सरकार के आधिकारिक प्रवक्ता, तारेक अल-मिजरेम ने विस्तृत ब्योरा दिए बिना एक बयान में कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा इस्तीफा सरकारी कार्यो को पुनर्व्यवस्थित करने के लिए सौंपा गया है।
19-Nov-2019
Sajjad Ali Nayani
कुवैत के अमीर शेख सबा अल-अहमद अल-जबर अल-सबा ने सरकार का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है।
खास खबर पर छपी खबर के अनुसार, प्रधानमंत्री ने उन्हें यह इस्तीफा सौंपा था। कुवैत में लगातार कैबिनेट फेरबदल होता रहा है। नवीनतम कैबिनेट को गठित हुए दो साल से भी कम समय हुआ था।
कुवैत न्यूज एजेंसी (केयूएनए) के मुताबिक, अमीर ने कैबिनेट को आदेश दिया कि जब तक नई सरकार नहीं बन जाती, तब तक वह कार्यवाहक के रूप में काम करे।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, कुवैत के प्रधानमंत्री शेख जबर अल-मुबारक अल-हमाद अल-सबाह ने गुरुवार को अपनी सरकार का इस्तीफा अमीर को सौंपा।
सरकार के आधिकारिक प्रवक्ता, तारेक अल-मिजरेम ने विस्तृत ब्योरा दिए बिना एक बयान में कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा इस्तीफा सरकारी कार्यो को पुनर्व्यवस्थित करने के लिए सौंपा गया है।