फ़िलिस्तीनः स्कूलों पर भी हुई जमकर बमबारी, अनरवा ने इस्राईल की क्लास ले ली
17-Nov-2019
Sajjad Ali Nayani
फ़िलिस्तीनी शरणार्थियों को सहायता पहुंचाने वाली संयुक्त राष्ट्र संघ की सहायता एजेन्सी अनरवा ने ज़ायोनी शासन द्वारा स्कूलों पर बमबारी और छात्रों के जनसंहार की कड़े शब्दों में निंदा की है।
अनरवा की कार्यकारी प्रबंधक मातीयास शाली ने शुक्रवार को कहा कि आम नागरिकों विशेषकर बच्चों का बुरी तरह से जनसंहार किसी भी प्रकार स्वीकार्य नहीं है क्योंकि बच्चों को लिखना पढ़ना चाहिए और बपचन में मज़े करना चाहिए स्वयं को भविष्य के लिए तैयार करना चाहिए।
संयुक्त राष्ट्र संघ की इस अधिकारी ने बल दिया कि इस प्रकार के हमलों के सामाजिक और मनोवैज्ञानिक नुक़सान बच्चों और आम नागरिकों पर पड़ते हैं और इससे बहुत ही ख़तरनाक परिणाम समाने आते हैं। दूसरी ओर इस्राईल के चीफ़ आफ़ आर्मी स्टाफ़ ने कहा कि सेना के हमलों में आम नागरिकों के मारे जाने की जांच कराई जा रही है।
ज्ञात रहे कि ग़ज़्ज़ा पट्टी पर इस्राईल के ताज़ा हमलों में 3 बच्चों और एक महिला सहित 34 फ़िलिस्तीनी शहीद और 110 लोग घायल हो गये थे। मारे जाने वालों में छह छात्र भी थे जबकि संयुक्त राष्ट्र संघ के दो स्कूलों सहित 15 स्कूलों को नुक़सान पहुंचा है। (AK)
17-Nov-2019
Sajjad Ali Nayani
फ़िलिस्तीनी शरणार्थियों को सहायता पहुंचाने वाली संयुक्त राष्ट्र संघ की सहायता एजेन्सी अनरवा ने ज़ायोनी शासन द्वारा स्कूलों पर बमबारी और छात्रों के जनसंहार की कड़े शब्दों में निंदा की है।
अनरवा की कार्यकारी प्रबंधक मातीयास शाली ने शुक्रवार को कहा कि आम नागरिकों विशेषकर बच्चों का बुरी तरह से जनसंहार किसी भी प्रकार स्वीकार्य नहीं है क्योंकि बच्चों को लिखना पढ़ना चाहिए और बपचन में मज़े करना चाहिए स्वयं को भविष्य के लिए तैयार करना चाहिए।
संयुक्त राष्ट्र संघ की इस अधिकारी ने बल दिया कि इस प्रकार के हमलों के सामाजिक और मनोवैज्ञानिक नुक़सान बच्चों और आम नागरिकों पर पड़ते हैं और इससे बहुत ही ख़तरनाक परिणाम समाने आते हैं। दूसरी ओर इस्राईल के चीफ़ आफ़ आर्मी स्टाफ़ ने कहा कि सेना के हमलों में आम नागरिकों के मारे जाने की जांच कराई जा रही है।
ज्ञात रहे कि ग़ज़्ज़ा पट्टी पर इस्राईल के ताज़ा हमलों में 3 बच्चों और एक महिला सहित 34 फ़िलिस्तीनी शहीद और 110 लोग घायल हो गये थे। मारे जाने वालों में छह छात्र भी थे जबकि संयुक्त राष्ट्र संघ के दो स्कूलों सहित 15 स्कूलों को नुक़सान पहुंचा है। (AK)