अमरीका को इराक़ का करारा जवाब, किसी का डिक्टेशन स्वीकार नहीं करेंगे
14-Nov-2019
Sajjad Ali Nayani
इराक़ के राष्ट्रपति ने अमरीका के हस्तक्षेपपूर्ण बयान की निंदा करते हुए कहा है कि सुधार के मुद्दे पर किसी के डिक्टेशन को स्वीकार नहीं किया जाएगा।इराक़ के राष्ट्रपति बरहम सालेह के कार्यालय से जारी होने वाले बयान में कहा गया है कि देश में सुधार की प्रक्रिया, शुद्ध इराक़ी फ़ैसला है और जनता की इच्छाओं के अनुसार अंजाम पाएगी।
इराक़ी राष्ट्रपति के बयान में अपने देश के भीतरी मामलों में हर प्रकार के हस्तक्षेप को कड़ाई से रद्द करते हुए कहा गया है कि इराक़ी जनता राष्ट्रीय हितों की प्राथमिकता के अनुसार, धार्मिक नेतृत्व के दृष्टिकोणों का सम्मान करते हुए देश के संविधान के अनुसार स्वतंत्रतापूर्वक फ़ैसला करेगी।
ज्ञात रहे कि वाइट हाऊस ने रविवार की रात जारी किए जाने वाले हस्तक्षेपपूर्ण बयान में इराक़ सरकार से मध्यावधि चुनाव कराने की मांग की है।
अमरीका के हस्तक्षेपपूर्ण बयान पर इराक़ की विभिन्न पार्टियों और उसके नेताओं ने कड़ी प्रतिक्रियाएं व्यक्त की हैं। (AK)
14-Nov-2019
Sajjad Ali Nayani
इराक़ के राष्ट्रपति ने अमरीका के हस्तक्षेपपूर्ण बयान की निंदा करते हुए कहा है कि सुधार के मुद्दे पर किसी के डिक्टेशन को स्वीकार नहीं किया जाएगा।इराक़ के राष्ट्रपति बरहम सालेह के कार्यालय से जारी होने वाले बयान में कहा गया है कि देश में सुधार की प्रक्रिया, शुद्ध इराक़ी फ़ैसला है और जनता की इच्छाओं के अनुसार अंजाम पाएगी।
इराक़ी राष्ट्रपति के बयान में अपने देश के भीतरी मामलों में हर प्रकार के हस्तक्षेप को कड़ाई से रद्द करते हुए कहा गया है कि इराक़ी जनता राष्ट्रीय हितों की प्राथमिकता के अनुसार, धार्मिक नेतृत्व के दृष्टिकोणों का सम्मान करते हुए देश के संविधान के अनुसार स्वतंत्रतापूर्वक फ़ैसला करेगी।
ज्ञात रहे कि वाइट हाऊस ने रविवार की रात जारी किए जाने वाले हस्तक्षेपपूर्ण बयान में इराक़ सरकार से मध्यावधि चुनाव कराने की मांग की है।
अमरीका के हस्तक्षेपपूर्ण बयान पर इराक़ की विभिन्न पार्टियों और उसके नेताओं ने कड़ी प्रतिक्रियाएं व्यक्त की हैं। (AK)