अब यमन युद्ध रोक देना चाहता है सऊदी अरब, हौसी संगठन से लगातार बात कर रही है रियाज़ सरकार
17-Nov-2019
Sajjad Ali Nayani
सऊदी अरब सरकार यमन युद्ध रोकने के लिए यमन के अंसारुल्लाह संगठन से बात कर रही है और दोनों पक्षों के बीच संघर्ष विराम के लिए सघन वार्ता हो रही है।
समाचार एजेंसी रोयटर्ज़ ने सऊदी अरब के तीन उच्च पदस्थ सूत्रों के हवाले से रिपोर्ट दी कि यह वार्ता सितम्बर महीने में जार्डन में उस समय शुरू हो गई जब अंसारुल्लाह आंदोलन ने जिसे हूती संगठन भी कहा जाता है सऊदी अरब पर मिसाइल और ड्रोन हमले रोकने की पेशकश की थी और कहा था कि यदि सऊदी अरब बमबारी बंद करे तो वह अपने हमले रोक देगा।
एक अन्य सूत्र ने भी बताया कि शांति समझौते पर तेज़ी से प्रगति हुई है लेकिन यह भी सच्चाई है कि सऊदी सरकार को अनेक मुद्दों को लेकर गंभीर आशंकाएं हैं।
दूसरी ओर अंसारुल्लाह आंदोलन के एक अधिकारी ने नाम न ज़ाहिर करने की शर्त पर रोयटर्ज़ को बताया कि यह संगठन हम सऊदी अरब के साथ समग्र शांति समझौता चाहते हैं लेकिन सऊदी अरब की हरकतों की वजह से अब हमारासंयम भी जवाब देता जा रहा है।यमन के मामले में संयुक्त राष्ट्र संघ के विशेष दूत मार्टिन ग्रीफ़िथ ने भी कहा कि वर्ष 2020 के शुरूआती महीनों में यमन युद्ध थम जाने की आशा है।
17-Nov-2019
Sajjad Ali Nayani
सऊदी अरब सरकार यमन युद्ध रोकने के लिए यमन के अंसारुल्लाह संगठन से बात कर रही है और दोनों पक्षों के बीच संघर्ष विराम के लिए सघन वार्ता हो रही है।
समाचार एजेंसी रोयटर्ज़ ने सऊदी अरब के तीन उच्च पदस्थ सूत्रों के हवाले से रिपोर्ट दी कि यह वार्ता सितम्बर महीने में जार्डन में उस समय शुरू हो गई जब अंसारुल्लाह आंदोलन ने जिसे हूती संगठन भी कहा जाता है सऊदी अरब पर मिसाइल और ड्रोन हमले रोकने की पेशकश की थी और कहा था कि यदि सऊदी अरब बमबारी बंद करे तो वह अपने हमले रोक देगा।
एक अन्य सूत्र ने भी बताया कि शांति समझौते पर तेज़ी से प्रगति हुई है लेकिन यह भी सच्चाई है कि सऊदी सरकार को अनेक मुद्दों को लेकर गंभीर आशंकाएं हैं।
दूसरी ओर अंसारुल्लाह आंदोलन के एक अधिकारी ने नाम न ज़ाहिर करने की शर्त पर रोयटर्ज़ को बताया कि यह संगठन हम सऊदी अरब के साथ समग्र शांति समझौता चाहते हैं लेकिन सऊदी अरब की हरकतों की वजह से अब हमारासंयम भी जवाब देता जा रहा है।यमन के मामले में संयुक्त राष्ट्र संघ के विशेष दूत मार्टिन ग्रीफ़िथ ने भी कहा कि वर्ष 2020 के शुरूआती महीनों में यमन युद्ध थम जाने की आशा है।